कोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को एक सूचना के आधार पर धर्मतला के 12बी बस स्टैंड पर अभियान चलाकर एक युवक को 120 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ की ओर से बताया गया कि अपराह्न मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर अधिकारियों ने बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में अभियान चलाया . इस दौरान धर्मतला 12बी बस स्टैंड के एसबीएसटीसी टिकट काउंटर के पास एक युवक को पकड़ा गया और उसके बैग की जांच की गयी, जिसमें से कारतूस मिले. युवक का नाम रामकृष्ण माझी (26) बताया गया है, जो बर्दवान के केतुग्राम थाना क्षेत्र के कुलुन गांव का निवासी है. उसके पास से मेचेदा का एक बस टिकट भी मिला है. उसके कब्जे से बरामद कारतूस में 100 पीस 8 एमएम के हैं, जबकि 20 पीस 7.65 एमएम के हैं. आरोपी के खिलाफ मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को आरोपी की अदालत में पेशी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है