मदरसे में चार लोगों को घोंपा चाकू, घटना से गुस्सायी भीड़ ने बनगांव थाने में की तोड़फोड़, 10 लोग गिरफ्तार, मेमारी में युवक के माता-पिता के लहूलुहान शव बरामद
संवाददाता, बनगांवउत्तर 24 परगना के बनगांव थाना क्षेत्र में एक मदरसे में घुसकर एक युवक ने चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी हुमायूं कबीर को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. 35 वर्षीय आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गयी, लेकिन कथित तौर पर इलाके के गुस्साये लोगों के समूह ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के लिए थाने पर हमला कर दिया. उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने तोड़फोड़ के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने पर हमला करने वाले बाकी लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गयी है. इससे पहले आरोपी हुमायूं कबीर के माता-पिता के शव पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काशियाड़ा मोड़ स्थित काजीपाड़ा में उनके घर के बाहर सड़क पर बुधवार सुबह बरामद किये गये. दंपती का गला रेत दिया गया था. बनगांव पुलिस जिले के अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम बनगांव थाना क्षेत्र में एक मदरसे में चाकू से हमले की खबर मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां घायल दो शिक्षक समेत चार लोगों को बनगांव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. हमलावर हुमायूं को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बर्दवान के मेमारी का रहनेवाला है. आरोपी को थाने लाये जाने के बाद करीब 100-150 लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. भीड़ ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को वहां से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुस्सायी भीड़ ने आरोपी को छीनने की कोशिश की और थाने में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की. घटना में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से कोई सांप्रदायिक संबंध नहीं है. घटना के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. जांच में पता चला है कि मेमारी में सुबह अपने माता पिता की हत्या कर फरार इंजीनियर बेटे हुमायूं का पता नहीं चल पाया था. आरोप है कि आरोपी हुमायूं ने शाम को बनगांव के एक मदरसे में जमकर उत्पात मचाया. माता-पिता की हत्या क्यों की और बनगांव में हमला क्यों किया, यह रहस्य अभी भी बना हुआ है कि युवक अपने माता-पिता की हत्या करने के बाद करीब 100 किलोमीटर दूर से क्यों आया और मदरसे में घुसकर क्यों हमला किया, जांचकर्ता कारण तलाश रहे हैं. इसे लेकर बनगांव थाने के छह अधिकारी मामले की जांच के लिए मेमारी जा रहे हैं.
पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काशियाड़ा मोड़ स्थित काजीपाड़ा में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या का मामला सामने आया. घर के बाहर रास्ते पर वृद्ध दंपती के रक्तरंजित शवों को देख कर इलाके में उत्तेजना फैल गयी. सूचना पाते ही मेमारी थाने से पुलिस वहां पहुंची और मौका-ए-वारदात को घेर कर जांच-पड़ताल में जुट गयी. पुलिस ने मृतकों के नाम मुस्तफिजुर रहमान(64) और मुमताज परवीन(56) बताये हैं. मृतक बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के लश्करबांध पश्चिमपाड़ा के रहनेवाले थे. मंगलवार को ही दोनों लोग अपने घर मेमारी पहुंचे हुए थे. बुधवार को सुबह घर के बाहर बुजुर्ग दंपती के गला कटे शव देख कर स्थानीय लोग दंग रह गये. आनन-फानन में मेमारी थाने की पुलिस को इत्तला दी गयी. फिर मेमारी थाने की पुलिस के साथ पूर्व बर्दवान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अर्क बनर्जी भी मौके पर पहुंच गये. कहा कि मामले की हरसंभव पहलू से छानबीन शुरू कर दी गयी है. काजीपाड़ा के लोगों ने बताया कि हत्या की इस जघन्य वारदात के बाद मृत दंपती का बेटा हुमायूं कबीर सिद्दीकी लापता हो गया है. हुमायूं पेशे से सिविल इंजीनियर है. वह दिल्ली की एक कंपनी में कार्यरत था. यह भी बताया कि इससे पहले दिल्ली से हुमायूं कबीर गुमशुदा हो गया था. तब उसे उत्तराखंड से खोज कर लाया गया था. तीन माह पहले ही उसे लाकर माता-पिता ने अपने बर्दवान मेमारी स्थित घर में रखा था. बुधवार सुबह के हत्याकांड के बाद से बेटा फिर गायब हो गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि हुमायूं कबीर सिद्दीकी की दिमागी हालत ठीक नहीं है. कहीं किसी बात से चिढ़ कर उसने ही अपने वालिदैन (माता-पिता) को मौत के घाट तो नहीं उतार दिया है. इस बीच, घटना की हर पहलू से पुलिस छानबीन में लग गयी है, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किसी धारदार हथियार से ही दंपती का गला रेत कर कत्ल किया गया. फिर दोनों शवों को ठिकाने लगाने के इरादे से घर से बाहर निकाला गया, मगर किसी कारणवश शवों को सड़क पर ही छोड़ कर हत्यारा फरार हो गया. घटनास्थल की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है