फूलबागान थानाक्षेत्र स्थित कादापाड़ा इलाके की घटना दो आरोपी अरेस्ट, इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती
संवाददाता, कोलकाताप्रेमिका के नाम पर अपशब्द कहने को लेकर कुछ दोस्तों के बीच हंगामा मच गया. आरोप है कि इसी झमेले में एक युवक पर रिवॉल्वर से हमला किया गया. घटना फूलबागान थानाक्षेत्र स्थित कादापाड़ा इलाके की है. खबर पाकर फूलबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और सोनू हरि और बिनय हेला नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस को जांच में पता चला कि शीतला पूजा के आयोजन को लेकर इलाके में उत्सव चल रहा था. मंगलवार रात वहां कुछ युवक आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक की प्रेमिका के नाम पर अपशब्द कहते हुए अश्लील गाना शुरू कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच हंगामा हो गया. झमेले के दौरान एक और शख्स भी इसमें शामिल हो गया. बताया जा रहा है कि सबसे पहले दीपक हरि नाम के युवक पर हमला किया गया. उसने विरोध किया, तो उसे धक्का दे दिया. इसके बाद आरोपी सोनू और बिनय रिवॉल्वर लेकर लौटे. उन्होंने डराने के लिए दीपक को रिवॉल्वर दिखायी.
इसके बाद दोनों ने रिवॉल्वर के बट से दीपक के सिर पर जोरदार प्रहार किया. दीपक को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया. उसी रात फूलबागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने बुधवार सुबह इलाके में तलाशी के बाद सोनू और बिनय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है