एजेंसियां, खड़गपुर.
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना के चाइपाट के बांकी बाजार इलाके में एक महिला के साथ अश्लील आचरण करने के आरोप में इलाके के गुस्साई भीड़ ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरजीत जाना (28) है. वह चाइपाट के बांकी बाजार इलाके का निवासी था. मालूम हो कि युवक ने अपनी पड़ोस में रहनेवाली एक महिला के साथ अश्लील आचरण किया था. पीड़ित महिला सुरजीत की चचेरी बहन बतायी जा रही है. पीड़ित महिला ने शोर मचाया था. शोर सुनकर इलाके के लोग जुट गये. उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसे पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंच कर मामले से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है