‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ शिविर पर की चर्चा
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कूचबिहार और अलीपुरदुआर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. कैमक स्ट्रीट में हुई बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर असम सरकार कोई नोटिस भेजती है, तो कोई उसे स्वीकार नहीं करें, ना ही कोई जाये. बनर्जी ने जिलेवार बैठक शुरू की है. बताया जा रहा है कि ब्लॉक स्तर पर कई बदलावों को लेकर बात कही गयी है. पार्टी नेत्री ममता बनर्जी के पास मंजूरी के लिए यह भेजा जा चुका है. सोमवार की बैठक में ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा हुई. अभिषेक ने निर्देश दिया कि सभी को इसमें जुट कर काम करना होगा, कोई भी अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही न बरते. बनर्जी ने एनआरसी को लेकर भी पार्टी का रुख साफ किया. उन्होंने उत्तर बंगाल के नेताओं से कहा कि एनआरसी की किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं करें. कोई दस्तावेज नहीं दिखायें, ना ही असम जायें. यही पार्टी का रुख है.अभिषेक ने शिबू सोरेन के निधन पर व्यक्त की संवेदना:
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन महान व्यक्तित्व के धनी थे, जिनके संघर्ष ने ‘झारखंड की आत्मा को आकार दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि तक का उनका सफर साहस, त्याग और अपने लोगों में अटूट विश्वास की कहानी है. उनकी अनुपस्थिति एक ऐसा खालीपन छोड़ गयी है, जिसे भरा नहीं जा सकता. हेमंत सोरेन, उनके प्रियजनों और झारखंड के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है