हुगली. चंडीतला थाने की पुलिस ने वर्ष 2019 से फरार चल रहे एक अभियुक्त इब्राहिम मल्लिक को आखिरकार राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी लंबे समय से लंबित मिसल केस संख्या 193/2019 में माननीय न्यायिक दंडाधिकारी, द्वितीय न्यायालय, हावड़ा द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की गयी. चंडीतला थाने के प्रभारी अनिल कुमार राज ने यह जानकारी दी. अभियुक्त इब्राहिम मल्लिक मामुदपुर, पी.ओ. लक्ष्मणपुर, थाना चंडीतला, जिला हुगली का निवासी है, 2019 से लगातार फरार चल रहा था. वह पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है