कोलकाता. न्यू मार्केट थाना क्षेत्र में एक युवक को पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला करने में दोषी पाया गया है. दोषी करार दिये गये युवक का नाम मोहम्मद एलिन बताया गया है. बुधवार को कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रोहन सिन्हा ने बुधवार को उसे हत्या की कोशिश के आरोप में दोषी पाया. सरकारी वकील आलोक कुमार दास ने बताया कि घटना नौ सितंबर 2015 की दोपहर की है. मोहम्मद एलिन ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी पर अचानक हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इस मामले में ग्यारह लोगों ने गवाही दी थी, जिसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को अदालत ने उसे हत्या के प्रयास में दोषी पाया. उसके लिए गुरुवार को सजा की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है