पीड़ितों ने मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार योजना लक्खी भंडार के तहत 22 महिलाओं को मिलने वाली राशि को पिछले तीन वर्षों से गबन करने के आरोप में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने उमेश कुमार दास नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस मामले की शिकायतकर्ता गिरफ्तार युवक की पत्नी एवं साली है. उस पर आरोप है कि लक्खी भंडार का पैसा पिछले तीन वर्षों से वह अन्य बैंक में जमा करवा कर उसे निकाल ले रहा था. इस घटना की शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दो लोगों के गुप्त बयान लिये. अदालत में सरकारी वकील ने गिरफ्तार आरोपी की जमानत का कड़ा विरोध किया, जिसके बाद अदालत ने उमेश कुमार दास को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है