कोलकाता. कालीघाट इलाके के बेनी नंदन स्ट्रीट में आपसी विवाद में एक ज्वेलरी व्यवसायी के मैनेजर सौमेन घरा (35) पर धारदार चाकू से अनगिनत प्रहार कर उसकी हत्या कर इलाके से फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के चौथे दिन गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अशेष सरकार उर्फ पिकलू (40) बताया गया है. इलाके में वह पिकलू नाम से प्रचलित है. आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में इलाके में लोगों से झगड़ा करता रहता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सौमेन घरा कालीघाट के बेनी नंदन स्ट्रीट में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में मैनेजर के पोस्ट पर काम करता था. आरोपी को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 29 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है