27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

णमूल कार्यालय के सामने पार्टी कार्यकर्ता रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी

बेलघरिया थाने की पुलिस की टीम ने चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से दबोचा

बेलघरिया/चिरकुंडा. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाना अंतर्गत कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड के राजीवनगर इलाके में तृणमूल कार्यालय के सामने पार्टी कार्यकर्ता रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में काफी समय से फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को झारखंड के चिरकुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम मनोज रवानी (28) है. बेलघरिया थाने की पुलिस की टीम ने चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से चिरकुंडा थाना क्षेत्र के शहीद चौक के समीप ऑटो स्टैंड से हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले के मनोज को दबोचा. बेलघरिया के राजीवनगर केनाल रोड स्थित रामकृष्णापल्ली निवासी स्व. शिवा रवानी के 28 वर्षीय पुत्र मनोज रवानी के खिलाफ बेलघरिया थाने में बीएनएस की धारा 103/238/61 (2)/3(5) एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत गत दो अप्रैल 2025 को मामला दर्ज किया गया है.

मालूम हो कि गत एक अप्रैल की देर रात पेशे से प्रमोटर व तृणमूल नेता रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) की गोली मारकर हत्या की गयी थी. वह राजीवनगर में तृणमूल पार्टी कार्यालय के नजदीक बैठे थे. तभी बदमाश उन्हें गोली मारकर फरार हो गये थे. दूसरे दिन तड़के सुबह तक रक्तरंजित हालत में रेहान पड़ा था.

कमरहट्टी के सागरदत्ता अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. उसके सिर के पीछे गोली लगी थी. रेहान स्थानीय 35 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद देवजानी मुखोपाध्याय का करीबी समर्थक था. घटना के बाद अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इसके बाद पुलिस मनोज रवानी की तलाश में जुटी थी. घटना के बाद से वह फरार हो गया था. बेलघरिया थाने के एसआइ सुबिमल सीट व अन्य की एक टीम ने मनोज रवानी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर झारखंड के चिरकुंडा थाने पहुंची, जहां थाना प्रभारी रामजी राय, एएसआइ मो असगर व संजीत कुमार के सहयोग से ऑटो स्टैंड से मनोज रवानी को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त मनोज रवानी को बैरकपुर लाया जा रहा है, वहां उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

बैरकपुर पुलिस कमिश्रनेट के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बेलघरिया हत्या कांड में चिरकुंडा से एक आरोपी को दबोचा गया है. उसे बैरकपुर लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel