23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूटाउन में 10 कुत्तों को जहर देने का आरोप, चार की मौत

चारों कुत्तों का किया गया अंतिम संस्कार, दी गयी श्रद्धांजलि

चारों कुत्तों का किया गया अंतिम संस्कार, दी गयी श्रद्धांजलि

कोलकाता. न्यूटाउन के एक्शन एरिया थ्री स्थित इकोस्पेस से सटे इलाके में 10 आवारा कुत्तों को खाने में जहर देकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना में अब तक चार कुत्तों की मौत हो चुकी है. चारों मृत कुत्तों का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इनमें से एक कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही कुत्तों की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पायेगा. इस घटना को लेकर बांग्ला फिल्म निर्देशक तथागत मुखोपाध्याय और अभिनेत्रियों देबलीना दत्ता, श्रीलेखा मित्रा सहित कई लोगों ने मृत कुत्तों को श्रद्धांजलि दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 19 जून को हुई थी. आरोप है कि इलाके के ही किसी व्यक्ति ने 10 कुत्तों को जहर मिला खाना खिलाया. इस क्रूरता को लेकर पशु प्रेमियों में भारी नाराजगी है. पशु प्रेमी मैत्रेयी पाठक ने 21 जून को टेक्नोसिटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 और भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 325 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. मैत्रेयी ने बताया कि न्यूटाउन के रिहायशी इलाके इकोस्पेस के पास एक समूह ने 10 कुत्तों को जहर मिला खाना दिया था. घटना के अगले दिन सुबह सड़क किनारे छह कुत्ते दर्द से तड़पते हुए मिले. स्थानीय पशु प्रेमियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उचित व्यवस्था न होने के कारण कई कुत्तों को छुट्टी दे दी गयी थी.

इलाज के दौरान पहले एक कुत्ते की मौत हुई, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसी तरह से बाकी तीन अन्य कुत्तों की भी मौत हो गयी. मृत एक कुत्ते के शव को 23 जून को पोस्टमार्टम के लिए बेलगाछिया वेटनरी अस्पताल भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel