पांसकुड़ा में दिल दहलाने वाली घटना
प्रतिनिधि, हल्दियापूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. कक्षा सात में पढ़ने वाले एक छात्र ने सिर्फ इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उस पर चिप्स चुराने का आरोप लगा था. यह आरोप इलाके के एक स्थानीय दुकानदार ने लगाया था, जो सिविक वॉलंटियर भी है. कथित तौर पर उसने बच्चे पर चिप्स के पैकेट चोरी का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से उसकी बेइज्जती ही नहीं, बल्कि मारा-पीटा व कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाया था. पुलिस को मृत छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपना नाम, कक्षा व रोल नंबर का जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘मां, मैं कहकर जा रहा हूं कि वह चिप्स मैंने रास्ते से उठाया था. मैंने चोरी नहीं की थी.’मृत छात्र की पहचान कृष्णेंदु के रूप में हुई है. छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में जमकर हंगामा मचाया और सिविक वॉलंटियर की गिरफ्तारी की मांग की है.मृतक के परिजनों का कहना है कि गत रविवार को गोसाइंबेर बाजार इलाके में रहने वाला कृष्णेंदु बाजार में चिप्स खरीदने गया थ. जिस दुकान पर वह गया था वहां दुकानदार भी मौजूद नहीं था. कथित तौर पर उसने देखा कि सड़क किनारे एक चिप्स का पैकेट गिरा हुआ है, जिसे वह उठा कर साइकिल से घर लौटने लगा. आरोप है कि दुकान का मालिक शुभंकर दीक्षित, जो कि एक सिविक वॉलंटियर भी है, ने अपनी मोटरसाइकिल से पीछा कर कृष्णेंदु को पकड़ लिया और उस पर चोरी का आरोप लगाकर बाजार में ही कान पकड़वा कर उठक-बैठक करवायी और मारपीट की. कृष्णेंदु ने सिविक वॉलंटियर को चिप्स के पैसे भी दिये, लेकिन इसके बावजूद उस पर हिंसा जारी रही. इसी दौरान छात्र की मां वहां पहुंच गयी और उसे घर ले आयी. घर आते ही बच्चा किसी से कुछ कहे बगैर अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने कमरे में देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. पास में ही खेतों में व्यवहार होने वाला कीटनाशक का बोतल भी पड़ा था. परिजनों का आरोप है कि कृष्णेंदु ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था.उसे तुरंत पहले स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे तमलुक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. गुरुवार की सुबह छात्र की मौत हो गयी. पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था- “मां, मैं कहकर जा रहा हूं कि वह चिप्स मैंने रास्ते से उठाया था. मैंने चोरी नहीं की थी.” घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपी सिविक वॉलंटियर शुभंकर दीक्षित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. घटना को लेकर पांसकुड़ा थाना के प्रभारी को फोन किया गया, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है