संवाददाता, कोलकाता
महानगर के जादवपुर इलाके में गुरुवार तड़के शूटिंग खत्म कर घर लौट रही एक अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना जादवपुर थानाक्षेत्र स्थित सुलेखा मोड़ के पास गुरुवार तड़के 3.30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह गुरुवार तड़के 3.30 बजे शूटिंग खत्म कर अपने घर लौट रही थी. उसके कुछ साथी भी उसके साथ थे. सुलेखा मोड़ के पास उन्होंने चाय पीने का फैसला किया. वह और उनके दोस्त सुलेखा मोड़ के पास खड़े होकर चाय पीने लगे. तभी एक कार में जा रहे कुछ युवक उन्हें देखकर फब्तियां कसने लगे. विरोध करने युवक गाली-गलौज पर उतर आये. उनकी बातों से लग रहा था कि सभी नशे में थे. बदमाशों ने अभिनेत्री के साथ छेड़खानी भी की. आरोप है कि अभिनेत्री के साथ मौजूद दोस्तों को भी बदमाशों ने पीटा. आरोपियों ने भी पीड़िता व उसके दोस्तों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत : इधर, आरोपी युवकों ने भी पीड़िता व उनके दोस्तों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों ने पुलिस को कहा कि चाय की दुकान के पास कार की पार्किंग को लेकर उनकी अभिनेत्री व उसके दोस्तों के साथ कहासुनी हुई थी. इस दौरान उन लोगों ने भी उनके साथ मारपीट की. उधर, अभिनेत्री का आरोप है कि घटना के समय एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद था. उसे भी बदमाशों ने धमकाया था.दोनों पक्षों को 41 सीआरपीसी के तहत भेजा गया नोटिस
इधर, इस मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कहा कि दोनों ही पक्ष की तरफ से थाने में एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस कारण सच्चाई जानने के लिए दोनों पक्षों को 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है. दोनों पक्षों को थाने में आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है