27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश के बाद सांप को मार कर युवक पहुंचा अस्पताल

नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में शनिवार तड़के एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी, जब सोते समय एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया

घायल युवक कल्याणी जेएनएम अस्पताल में भर्ती

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में शनिवार तड़के एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी, जब सोते समय एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया. युवक ने साहस दिखाते हुए न सिर्फ सांप को मारा, बल्कि उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर अस्पताल तक ले गया. घायल युवक की पहचान राहुल मिर्जा के रूप में हुई है और वह फिलहाल कल्याणी जेएनएम अस्पताल में भर्ती है.

क्या है घटना : राहुल ने बताया कि यह घटना तड़के 2:30 से तीन बजे के बीच हुई, जब वह सो रहा था. अचानक उसे अपने हाथ में काटने जैसा अहसास हुआ. उठकर देखा तो एक काला सांप उसके हाथ में डंस चुका था और फिर उसकी पतलून की जेब में घुस गया. राहुल ने बिना घबराये सांप को मार दिया और परिवार को बुलाया.

राहुल के मामा फिरोज खान ने बताया कि भतीजे की चीख सुनकर पूरा परिवार जाग गया. बिस्तर के पास मरा हुआ सांप पड़ा था, जिससे स्थिति की गंभीरता समझकर वे शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान राहुल मरे हुए सांप को प्लास्टिक के डिब्बे में भर कर उसे अपने साथ अस्पताल भी ले गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद राहुल को कल्याणी रेफर किया गया. कल्याणी जेएनएम हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने एंटीवेनम इंजेक्शन दिया और राहुल की हालत पर नजर रखी जा रही है. उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel