हल्दिया. दीघा स्थित जगन्नाथ धाम की ख्याति पूरे विश्व में फैली हुई है. यहां आनेवाले लोगों में विदेशी भी शामिल हैं. शनिवार को कार निर्माता निजी कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड के पोते व कंपनी के मौजूदा उत्तराधिकारी अल्फ्रेड फोर्ड ने 20 विदेशियों के साथ जगन्नाथ धाम का दर्शन किया. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास, जो दीघा जगन्नाथ धाम के प्रभारी भी हैं, उन्होंने कहा, “हम इस्कॉन की ओर से विदेशियों को आमंत्रित करते हैं. अल्फ्रेड फोर्ड ने हमारे निमंत्रण का जवाब दिया और वह दीघा आये. शनिवार को वह मंदिर प्रांगण में पहुंचे. उन्होंने मंदिर की खासियत की जानकारी भी ली.”स्थानीय लोगों और व्यवसायियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इन उद्योगपतियों की मदद से दीघा में और अधिक विकास होगा तथा रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे. दीघा शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विप्रदास चटर्जी ने कहा, दीघा स्थित जगन्नाथ धाम के दरवाजे आम लोगों के लिए खुलने के बाद से पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है