24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, तेज गति से चल सकती है हवा

श्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. सोमवार को अलीपुर मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी कर कहा है कि यह निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों के भीतर एक अवदाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसके चलते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गयी है. उत्तर बंगाल में भी तबाही की आशंका है.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. सोमवार को अलीपुर मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी कर कहा है कि यह निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों के भीतर एक अवदाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसके चलते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गयी है. उत्तर बंगाल में भी तबाही की आशंका है.

अलीपुर मौसम कार्यालय ने बताया कि सोमवार को राज्य के तटवर्ती और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है. यह धीरे-धीरे उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और सोमवार रात को दक्षिण-पूर्व गांगेय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर होगा. यह निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों के भीतर उत्तर-पश्चिम की ओर और बढ़कर अवदाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसके चलते राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार को बारिश के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान भी आ सकता है. पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में भारी (7 से 11 सेंटीमीटर) बारिश की संभावना है. बुधवार को कोलकाता समेत दक्षिण के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. अगले रविवार तक दक्षिण बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

हालांकि, गुरुवार से रविवार तक जिलों में चेतावनी जारी करने के लिए अभी तक स्थिति नहीं बनी है. निम्न दबाव के कारण समुद्र में लहरें उठ सकती हैं. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों के अगले 24 घंटों तक समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel