हावड़ा. डोमजूर थाना क्षेत्र के आलमपुर में सरकारी परियोजनाओं के लिए आवंटित सीमेंट का इस्तेमाल निजी मकान बनाने में होने का मामला सामने आया है. मकान मालिक बुबाई कोले ने स्वीकार किया है कि उसने यह सीमेंट रितम मन्ना नामक व्यक्ति से खरीदा है. चौंकाने वाली बात यह है कि एक बोरे सीमेंट की कीमत 305 रुपये है और सीमेंट के बोरों पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह बाजार में बिक्री के लिए नहीं है. इस घटना का खुलासा इसी इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप बसु ने किया है. बसु ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उनका दावा है कि यह स्थिति पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा करती है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार, यह सीमेंट सरकारी योजना के तहत सड़कों की मरम्मत के लिए लाया गया था, लेकिन पिछले कई दिनों से इसे इलाके में कम दाम में बेचा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है