24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक स्कूल में छात्र से दुर्व्यवहार का आरोप, अभिभावकों में आक्रोश

चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार की सुबह कक्षा एक के दो छात्रों में झगड़ा हो गया.

हुगली. चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार की सुबह कक्षा एक के दो छात्रों में झगड़ा हो गया. क्लास टीचर दोनों को लेकर प्रधान शिक्षक के पास पहुंचीं. छात्र के परिजनों का आरोप है कि प्रधान शिक्षक ने एक छात्र से आपत्तिजनक कार्य करवाया और घटना किसी को न बताने की धमकी दी. स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र ने रास्ते में अपनी मां को घटना बतायी. इसके बाद परिजनों ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. खबर फैलते ही स्कूल में अभिभावकों का जमावड़ा और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधान शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने कहा कि यदि आरोप सही साबित होते हैं तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कानाइलाल शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है, वहां ऐसी घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधान शिक्षक ने आरोपों से इनकार किया है. अभिभावक शिक्षक को सजा की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel