24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली में भी लगा ””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”” शिविर

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शनिवार से राज्यभर में ''आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान'' अभियान के तहत कैंप लगना शुरू हो गया है.

हुगली. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शनिवार से राज्यभर में ””””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”””” अभियान के तहत कैंप लगना शुरू हो गया है. इसका उद्देश्य लोगों की छोटी-छोटी स्थानीय समस्याओं का सीधे बूथ स्तर पर समाधान करना है. जिले के पोलबा-दादपुर ब्लॉक की महानाद ग्राम पंचायत के 14 से 16 नंबर बूथों में इस परियोजना की शुरुआत हुई. इस मौके पर सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता और पोलबा के बीडीओ जगदीश चंद्र बारूई उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि यह योजना 2 अगस्त से 3 नवंबर तक चलेगी और इसके साथ ही ””””दुआरे सरकार”””” शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं. उधर, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास ने अपने नगरपालिका क्षेत्र में शिविर लगाया. वहीं, चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार, नगर निगम के चेयरमैन अमित राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि जयदेव अधिकारी, जिला मुख्यालय के डिप्टी मजिस्ट्रेट अनिंद्य भट्टाचार्य और नगर निगम के अधिकारी चुंचुड़ा नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के बूथ 291 और 292 में आयोजित शिविर में मौजूद रहे.

नदिया में भी ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कैंप

कल्याणी. नदिया जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र की आसननगर पंचायत स्थित काशीपुर प्राथमिक विद्यालय में आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान का उद्घाटन हुआ. मौके पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एस अरुण प्रसाद, कृष्णानगर एक नंबर पंचायत समिति के बीडीओ, राज्य के जैव प्रौद्योगिकी व प्रौद्योगिकी मंत्री उज्ज्वल विश्वास, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel