22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

राज्य सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी के खिलाफ गुरुवार को विकास भवन के बाहर आंगनबाड़ी अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

कोलकाता. राज्य सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी के खिलाफ गुरुवार को विकास भवन के बाहर आंगनबाड़ी अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने विकास भवन के मुख्य गेट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन और अनशन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. राज्य के महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सुपरवाइजर पद की नियुक्ति प्रक्रिया 21 वर्षों के लंबे इंतजार और सार्वजनिक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा कराई गयी परीक्षा के बाद शुरू हुई थी. इस परीक्षा में 1152 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए, लेकिन सफलता के छह वर्ष बाद भी केवल 409 लोगों को ही नियुक्ति पत्र जारी किये गये हैं. शेष 730 से अधिक सफल उम्मीदवार अब भी अनिश्चितता और उपेक्षा का शिकार हैं. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग की उदासीनता ने उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है. अभ्यर्थियों का दावा है कि कोर्ट की सिंगल बेंच और डिवीजन बेंच दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति में देरी नहीं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel