23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अधिसूचना जारी

उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास करने के बाद संयुक्त या उच्चतर शिक्षा को लेकर चिंतित रहनेवालों के लिए खुशखबरी है.

संवाददाता, कोलकाता

उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास करने के बाद संयुक्त या उच्चतर शिक्षा को लेकर चिंतित रहनेवालों के लिए खुशखबरी है. रेगुलेशन 9 (2) के तहत उत्तीर्ण होने के बावजूद कई विद्यार्थी संयुक्त प्रवेश या उच्चतर शिक्षा के अवसर से वंचित रह जाते थे. अब शिक्षा परिषद ने उन्हें फिर से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार यह विशेष अवसर केवल रेगुलेशन 9(2) के तहत उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए है. इस नियम के अनुसार किसी अभ्यर्थी को तभी उत्तीर्ण माना जाता है, जब वह भाषा आधारित (बांग्ला और अंग्रेजी) विषयों के अलावा छह में से चार में से तीन विषयों में उत्तीर्ण हों. नतीजतन, अगर वह किसी महत्वपूर्ण विषय में अनुत्तीर्ण भी हो जाता है, तो उस विषय को छोड़कर ””बेस्ट ऑफ फाइव”” पद्धति से उत्तीर्ण होना संभव है.

हालांकि, इसका नुकसान विज्ञान विभाग के मामले में है. संयुक्त एन्ट्रेंस या अन्य प्रवेश परीक्षा में बैठने पर भी विद्यार्थियों को अवसर नहीं मिलता, क्योंकि भौतिकी, रसायन और गणित में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. ऐसे में कइयों को उस विषय की परीक्षा फिर से देनी पड़ती है, लेकिन फिर वे नियमित छात्रों के रूप में परीक्षा नहीं दे पाते, जिससे उनका एक साल बर्बाद हो जाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषणा की है कि 9 (2) उत्तीर्ण छात्र नये पाठ्यक्रम और सेमेस्टर प्रणाली के तहत फिर से कक्षा 12वीं में दाखिला लेकर नियमित परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा दे सकते हैं. इस नयी प्रणाली में वे एक साल इंतजार किये बिना तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठ सकेंगे.

परिषद के अध्यक्ष रंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि भविष्य के बारे में सोचने वाले छात्रों को यह मौका दिया गया है. अब तक करीब 100 आवेदन जमा हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि इसलिए बढ़ायी गयी है, ताकि जो पहले आवेदन नहीं कर पाये, उन्हें भी मौका मिल जाये. आवेदन करने के लिए स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय छात्रों को अपना पिछला उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण परिणाम जमा करना होगा. यह प्रक्रिया शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 30 जून तक जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel