24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी परीक्षा के लिए 5.5 लाख आवेदन जमा

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग को अब तक लगभग 5.5 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरी करनी है, जिसके चलते परीक्षा की संभावित तिथियां सात या 14 सितंबर तय की गयी हैं.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग को अब तक लगभग 5.5 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरी करनी है, जिसके चलते परीक्षा की संभावित तिथियां सात या 14 सितंबर तय की गयी हैं. एसएससी ने अभ्यर्थियों को दोनों तिथियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं.

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने 2016 की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया था, जिसके चलते करीब 26 हजार शिक्षकों की नौकरी चली गयी. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों को अब तक अस्थायी रूप से नौकरी मिली है, वे दिसंबर तक कार्यरत रहेंगे, लेकिन अपनी नौकरी बनाये रखने के लिए उन्हें इस नयी परीक्षा में भाग लेना होगा.

एसएससी ने 30 मई को नियुक्ति प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की थी. आवेदन प्रक्रिया 16 जून शाम पांच बजे शुरू हुई थी, और पहले अंतिम तिथि 14 जुलाई तय की गयी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया गया.

इस बीच नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर हाइकोर्ट में आपत्ति जतायी गयी है. अधिसूचना में आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में छूट जैसे प्रावधानों को चुनौती दी गयी, लेकिन उच्च न्यायालय ने इसमें हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकता है. न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी अभ्यर्थी किसी भी रूप में अयोग्य पायें जायेंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. फिलहाल एसएससी पूरी सक्रियता से परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है, ताकि कोर्ट के निर्देश के अनुसार तय समय-सीमा में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel