23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकांत ने ‘पत्र’ सार्वजनिक कर सीएम से मांगी सत्यता की पुष्टि

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और बालुरघाट के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने एक कथित ‘गोपनीय चिट्ठी’ को सार्वजनिक किया है.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और बालुरघाट के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने एक कथित ‘गोपनीय चिट्ठी’ को सार्वजनिक किया है. उन्होंने इसे तृणमूल की बड़ी साजिश का सबूत बताते हुए राज्य सरकार से 24 घंटे के भीतर इस चिट्ठी की सत्यता जनता के सामने लाने की मांग की है. सुकांत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि यह गुप्त चिट्ठी सिर्फ बंगाल के मेधावी और योग्य युवाओं को धोखा देने वाली तृणमूल की एक बड़ी साजिश का दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर सरकारी दमन किस हद तक किया जा रहा है.

मजूमदार के अनुसार, यह कथित चिट्ठी दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज स्थित पश्चिम बंगाल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के स्टेशन मैनेजर द्वारा तृणमूल नेता मफेज बाबू (तत्कालीन जिला परिषद के पूर्ण कार्याध्यक्ष और वर्तमान में तृणमूल के दक्षिण दिनाजपुर जिला महासचिव) को भेजी गयी है. इस चिट्ठी में उल्लेख है कि रोजगार दिलाने के नाम पर भेजे गये एक व्यक्ति से स्टेशन मैनेजर ने 6.52 लाख नकद प्राप्त किए. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि तृणमूल विधायक तोराफ हुसैन मंडल और मफेज बाबू के निर्देश पर भाजपा के एक सक्रिय मंडल अध्यक्ष के खिलाफ झूठा बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया. उन पर 2.5 लाख का जुर्माना लगाया गया और उनकी बिजली आपूर्ति भी काट दी गयी. हालांकि, संबंधित भाजपा नेता ने अदालत से आदेश लेकर दोबारा कनेक्शन बहाल करवाया है. अब स्टेशन मैनेजर ने स्थानीय विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है.

कहा : चिट्ठी की जांच कर अगर सच्चाई सामने नहीं लायी गयी, तो लेंगे कानून का सहारा

सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से 24 घंटे के भीतर इस चिट्ठी की जांच कर उसकी सत्यता सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह सामने आना जरूरी है कि कैसे एक स्थानीय तृणमूल नेता और विधायक की सिफारिश पर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से झूठे केस दर्ज किये जा रहे हैं और कैसे पैसे लेकर भर्ती की जा रही है. यदि सरकार इस मामले की सच्चाई सामने नहीं लाती, तो उन्होंने संकेत दिया है कि भाजपा कानूनी कार्रवाई की दिशा में कदम उठायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel