पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आरोप पर बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने किया पलटवार
बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के बयान को लेकर सोमवार को टीटागढ़ में बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने पलटवार किया. टीटागढ़ के टाटा गेट स्थित तृणमूल कार्यालय में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद पार्थ भौमिक ने मीडिया के सवालों के जवाब में अर्जुन सिंह पर आपत्तिजनक बयान दिया.
उन्होंने उन्हें मानसिक बीमार कहते हुए उन्हें रांची जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ रही है, अर्जुन सिंह को इलाज के लिए रांची जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अर्जुन सिंह ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ भौमिक पर निशाना साधा था. श्री भौमिक ने बीमार राज्यपाल को देखने गयीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रसंग को लेकर कहा कि यह सामान्य बात है. बंगाल में रहने वाले लोग हमेशा विनम्र होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है