27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेसीबी और ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के मामले में एक अरेस्ट

जेसीबी और ट्रैक्टर की बैट्रियां चोरी की घटना में पांडुआ से आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

हुगली. जेसीबी और ट्रैक्टर की बैट्रियां चोरी की घटना में पांडुआ से आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गौरतलब है कि जिला ग्रामीण पुलिस के बलागढ़ थाने के अंतर्गत महिपालपुर प्राइमरी स्कूल से गदपाड़ा ब्रिज तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है.

इस सड़क निर्माण का ठेका अल्फा कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. 31 जुलाई को निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर एवं पुरशुरा निवासी देवाशीष देवनाथ ने बलागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 30 जुलाई की रात अंधेरे में निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर की बैट्रियां किसी ने चुरा लीं. चोरी की इस घटना की जांच की जिम्मेदारी बलागढ़ थाने के प्रभारी अधिकारी सोमदेव पात्र ने एसआइ रोहन मलिक को सौंपी. जांच अधिकारी रोहन मलिक ने कुशलता से काम करते हुए उसी दिन चोरी की गुत्थी सुलझा ली और पांडुआ थाना क्षेत्र के क्षीरकुंडी निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये आरोपी को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर तलाशी अभियान चलाया और चोरी गयी दोनों बैट्रियाें को बरामद कर लिया. रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बलागढ़ थाने की पुलिस ने आरोपी को फिर से चुरायी गयी बैट्रियों के मामले में चुंचुड़ा अदालत में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel