सीआइडी ने आम लोगों से फिर की अपील
कोलकाता. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद से लगातार सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट किये जा रहे हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी की तरफ से फिर से लोगों से आवेदन किया है कि वे बिना तथ्यों की जांच किये भ्रामक पोस्ट न करें. इससे दोबारा अशांति की आशंका बनी रहती है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि बिना तथ्यों को जाने कई ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया में लगातार भ्रामक पोस्ट किये हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेज कर सीआइडी मुख्यालय बुलाकर चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ऐसे बेसलेश पोस्ट को मिटाया भी गया है. अबतक 50 से ज्यादा लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है. लगभग 150 से ज्यादा पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाया भी गया है. इसके कारण अब पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से चेतावनी जारी की गयी है कि आम लोग बिना सटीक तथ्यों की जांच किये सोशल साइटों पर भ्रामक पोस्ट न करें. ऐसा करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है