24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता में बैद्यबाटी को प्रथम स्थान

देशभर की लगभग 5,000 नगरपालिकाओं में से बैद्यबाटी नगरपालिका ने वर्ष 2024-2025 के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में पहला स्थान प्राप्त किया है.

एजेंसियां,नयी दिल्ली/बैद्यबाटी

देशभर की लगभग 5,000 नगरपालिकाओं में से बैद्यबाटी नगरपालिका ने वर्ष 2024-2025 के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में पहला स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 117 नगर पालिकाएं और सात नगर निगम हैं. हुगली जिले में कुल 11 नगर पालिका और एक नगर निगम है. यह गौरवपूर्ण सम्मान भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ””स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)”” के अंतर्गत दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया.

बैद्यबाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो ने यह पुरस्कार केंद्रीय नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के ज्वॉइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा, मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के सेक्रेटरी आर के श्रीनिवासन आदि की उपस्थिति में ग्रहण किया. इस अवसर पर नगरपालिका के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी चंदन महतो भी उनके साथ उपस्थित थे.

पिंटू महतो ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा कि यह सम्मान सिर्फ वैद्यवाटी नगरपालिका का नहीं है, बल्कि वैद्यवाटी के पूरे शहरवासियों का है. यह उनकी सहभागिता, जागरूकता और नगर कर्मियों की सतत मेहनत का परिणाम है. हम स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे. स्वच्छता के इस क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले की इस छोटी-सी नगरपालिका द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करना राज्य के लिए भी गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel