कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश एक बार फिर उजागर हुई है. डोमकल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात बक्शीपुर घाट इलाके में छापेमारी कर एक बांग्लादेशी घुसपैठिये और उसे भारत में प्रवेश दिलाने वाले एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक की पहचान छोटन मंडल के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के कुश्तिया जिले के दौलतपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. वहीं भारतीय दलाल की पहचान सब्बुर अली मंडल उर्फ साबू के रूप में की गयी है, जिसका संबंध नदिया जिले के हुगलबेरिया थाना क्षेत्र से है. दोनों को डोमकल थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत में लिया है. , ताकि गहन पूछताछ की जा सके. प्राथमिक पूछताछ में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छोटन मंडल भारत में क्यों दाखिल हुआ और उसकी मंशा क्या थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घुसपैठ किसी आपराधिक या आतंकी मंशा से तो नहीं हुई थी. सुरक्षा एजेंसियां इस गिरफ्तारी को गंभीरता से ले रही हैं, और सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित संपर्कों की भी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है