24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Accident News : दिवाली की रात हवा से बातें करने के फेर में चली गयीं चार जानें

Bengal Accident News : . कालीपूजा की रात ऐसे हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर गाड़ियों की तेज रफ्तार को लेकर गुस्सा जताया.

Bengal Accident News , मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में दीपावली की रात एक बाइक पर सवार होकर चार युवकों का हवा से बातें करने का उत्साह उनके परिजनों के लिए मातम में बदल गया. जिले के नादनघाट थाना क्षेत्र के कालना-कटवा रोड से लगे सिमला मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर राह से गुजरती महिला को धक्का मारते हुए सामने एक एसयूवी से भिड़ गयी. इससे बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गयी, जबकि महिला घायल हो गयी. सभी मृतक नसरतपुर डांगापाड़ा के बाशिंदे थे.

कालना-कटवा रोड से लगे सिमला मोड़ पर हुआ हादसा

बताया गया है कि समुद्रगढ़ रेलवे बाजार से चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति में जलुईडांगा की ओर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार के चलते चालक का संतुलन खोया और बाइक अनियंत्रित होकर रास्ते में एक महिला को धक्का मारते हुए गौरांग सिमला मोड़ पर बलाई बाजार के पास सामने से आये एसयूवी से भिड़ गयी. आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर से बाइक सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बुरी तरह जख्मी लोगों को नजदीकी कालना महकमा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने चारों युवकों को मृत करार दिया. घायल महिला को कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.

Also Read : West Bengal : कोलकाता पुलिस हुई अलर्ट, पटाखे फोड़ने के आरोप में 292 लोग गिरफ्तार

पुलिस घटना की जांच में जुटी

मृतकों के नाम अब्दुल सलीम मोल्ला, नमाज अली मंडल, अबू बकर सिद्दीकी मंडल एवं आरिफ शेख बताये गये हैं. इन सबकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. कालना महकमा अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ गौतम विश्वास ने बताया कि घायल महिला की हालत गंभीर है. उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी. कालीपूजा की रात ऐसे हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर गाड़ियों की तेज रफ्तार को लेकर गुस्सा जताया. कालना के एसडीपीओ राकेश कुमार चौधरी ने कहा, “सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. शुक्रवार सुबह चारों शवों को पोस्टमार्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल में भेज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel