24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों का बदलेगा मौसम, जानें क्या है मौसम अपडेट

Bengal Weather Update : कोलकाता में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में 1 नवंबर को भी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक है. महीने के पहले दिन ठंड नहीं थी. हालांकि, अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में तापमान पारा सामान्य के करीब रहेगा.

दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना नहीं

काली पूजा के दौरान दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी बारिश हुई. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को भैयादूज के दिन दक्षिण बंगाल में मौसम साफ रहेगा. दक्षिण बंगाल में दोबारा बारिश की संभावना नहीं है. शनिवार से मौसम शुष्क रहेगा. हवा में जलवाष्प की मात्रा धीरे-धीरे कम हो जायेगी. नतीजतन, उमस से होने वाली परेशानी भी कम हो जाएगी.

Also Read : Anubrata Mondal : अनुब्रत मंडल आखिर क्यों ममता बनर्जी से करेंगे बात, जानें यहां

कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम

कोलकाता में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. हवा में जलवाष्प की मात्रा धीरे-धीरे कम हो जायेगी. कोलकाता शहर में रविवार को मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं. शुक्रवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था, और शहर का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था. इस दिन वायु में जलवाष्प की मात्रा अधिकतम 94 प्रतिशत तथा न्यूनतम 69 प्रतिशत थी.

Also Read : C V Ananda Bose : राज्यपाल बोस ने जनता के लिए शुरु किया अभियान ‘अपना भारत-जागता बंगाल’

उत्तर बंगाल का मौसम

अगले बुधवार से उत्तर बंगाल के सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में हल्की बारिश की संभावना है.नवंबर के पहले सप्ताह में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel