12 मोटरसाइकिलें बरामद
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
टीटागढ़ थाने की पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी हैं. शनिवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्र बदन झा ने टीटागढ़ थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर हुगली जिले के चुचुड़ा, चंदननगर, श्रीरामपुर सहित कई इलाकों में छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान दामोदर बाग, सजल समाजपति, अमित हालदार, झंटू दास, समीर दास उर्फ पिले व शेख हसन के रूप में हुई है.
डीसी ने बताया कि 30 जुलाई को टीटागढ़ थाने में एक बाइक चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद जांच शुरू की गयी. पहले चरण में हुगली के पोलबा थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को पकड़ा गया. उनकी निशानदेही पर समीर दास और फिर शेख हसन को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार रात इन दोनों को साथ लेकर चुचुड़ा, चंदननगर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की और कुल 12 बाइकें बरामद कीं. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह बाइक चोरी कर उन्हें बेचता था. चोरी की गयी बाइकों की नंबर प्लेट बदली जाती थी, ताकि उन्हें आसानी से बेचा जा सके. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है