बीरभूम. बीरभूम जिले के सैंथिया थाना इलाके के श्रीनिधिपुर ग्राम पंचायत के कमरपुर ग्राम के पास तृणमूल नेता और पंचायत समिति के कृषि कार्याध्यक्ष पीयूष घोष (42) की अज्ञात बदमाशों ने शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीयूष घोष का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
परिवार के लोगों का आरोप है कि शनिवार रात को किसी ने फोन कर पीयूष को कमरपुर में बुलाया था. इसके बाद देर रात उनका शव रक्तरंजित अवस्था में पाया गया.पीयूष के सिर में नजदीक से गोली मारी गयी थी. गोली सिर के आर-पार हो गयी.मामले में पुलिस दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीयूष घोष श्रीनिधिपुर ग्राम पंचायत के कमरपुर ग्राम के निवासी थे. वह तृणमूल अंचल अध्यक्ष के साथ ही सैंथिया पंचायत समिति के कृषि कार्याध्यक्ष के पद पर आसीन थे. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात साढ़े दस बजे के करीब पीयूष घर लौटे ही थे कि थोड़ी देर बाद ही करीब ग्यारह बजे उन्हें किसी का फोन आया. इसके बाद वह घर से निकल गये और फिर नहीं लौटे. उनकी लाश मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है