24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर पर चर्चा से डर रही भाजपा: डेरेक

डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर चर्चा करने से डरी हुई है.

कोलकाता/नयी दिल्ली. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर चर्चा करने से डरी हुई है. उन्होंने इस कवायद को ‘चुपचाप अदृश्य धांधली’ करार दिया. ओ ब्रायन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा : विपक्ष ‘डगमगाते मोदी गठबंधन’ को संसदीय प्रक्रिया और इस मुद्दे पर चर्चा करने के तरीके पर पाठ पढ़ायेगा. एसआइआर का असली मतलब साइलेंट इनविजिबल रिगिंग यानी चुपचाप अदृश्य धांधली है. यह वोट चोरी एक ऐसा विषय है, जिस पर दोनों सदनों में आसानी से चर्चा हो सकती है. भाजपा डरी हुई है और व्यवधान डाल रही है. उन्होंने कहा : सोमवार से हम अस्थिर मोदी गठबंधन को संसद के नियमों और प्रक्रियाओं का मुफ्त पाठ उपलब्ध करायेंगे, ताकि उन्हें सिखाया जा सके कि इस पर कैसे चर्चा की जा सकती है. विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में एसआइआर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के एक फैसले का हवाला दिया कि संसद निर्वाचन आयोग के कामकाज पर चर्चा नहीं कर सकती. इस मुद्दे पर विपक्ष की बहस की मांग और इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शनों के बीच संसद का माॅनसून सत्र अब तक लगभग हंगामे की स्थिति में रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel