संवाददाता, कोलकाता
अवैध तरीके से भारत में रहने के आरोप में कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार बांग्लादेशी मॉडल और अभिनेत्री शांता पाल (28) से पूछताछ में पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला है कि फर्जी भारतीय पहचान पत्र दिखाकर अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर उसने दक्षिण कोलकाता में प्रॉपर्टी खरीदी थी. पुलिस इस जानकारी की पुष्टि कर रही है. शांता ने पुलिस के सामने यह भी दावा किया कि उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर आंध्र प्रदेश के युवक के साथ ””डिजिटल विवाह”” भी किया है. हालांकि पुलिस बता रही है कि ””डिजिटल विवाह”” नामक विवाह की नयी पद्धति के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. पुलिस को पता चला है कि शांता बांग्लादेश में एक प्रसिद्ध मॉडल थी. शांता अबतक बांग्लादेश में कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं भी जीत चुकी है. 2016 में, वह बांग्लादेश के लिए इंडो-बांग्ला ब्यूटी पेजेंट में शामिल हुईं. उसने किसी एयरलाइन के लिए काम नहीं किया है. दरअसल, पिछले दो वर्षों में शांता ने तमिल फिल्मों और टॉलीवुड बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है. उसने ओडिया फिल्में भी साइन की हैं. इसके बाद, शांता कुछ धारावाहिकों में अभिनय करने की कोशिश कर रही थीं.
वह सोशल मीडिया पर खुद को इस तरह से पेश करती थीं कि वह बिल्कुल भी बांग्लादेशी नहीं लगती थी. हालांकि, शांता का दावा है कि सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश निवासी अशरफ नाम के एक युवा मर्चेंट नेवी कर्मी से दोस्ती होने के बाद उसकी जिंदगी में बदलाव आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है