छह रूट पर चलेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी लोकसभा में जानकारी कोलकाता. देश में बुलेट ट्रेन नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने छह रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनायी है, जिसमें हावड़ा-वाराणसी (काशी) रूट भी शामिल है. वाराणसी से हावड़ा के बीच करीब 676 किमी लंबा हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है, जो पटना होकर गुजरेगी. वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग 15 घंटे लगते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन से यह सफर मात्र 2.05 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. वहीं, देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई से अहमदाबाद के बीच है, जिसे दिसंबर 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके पूरा होते ही भारत में हाइ स्पीड रेल युग की शुरुआत होगी. इसका संचालन जापानी तकनीक पर आधारित शिंकानसेन मॉडल से होगा. तैयार की जा रही है डीपीआर रेल मंत्री ने बताया कि छह नये बुलेट ट्रेन रूट के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. ये रूट हैं : दिल्ली-वाराणसी, वाराणसी-हावड़ा, दिल्ली-अमृतसर, मुंबई-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद और चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर. ये रूट देश के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगे. दिल्ली से वाराणसी तक लगभग 852 किमी लंबा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर तैयार किया जायेगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में 12 घंटे का समय लगता है, लेकिन बुलेट ट्रेन से यह यात्रा केवल ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी. यह परियोजना उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी. नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को इन नये रूट के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है