कोलकाता. इंटाली थाना क्षेत्र के डॉ लाल मोहन भट्टाचार्य रोड पर एक व्यवसायी को अवैध कॉल सेंटर खोले जाने का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित व्यवसायी मोहम्मद इरशाद हुसैन ने इंटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. हुसैन ने पुलिस को बताया कि इलाके का एक व्यक्ति कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर एक गिरोह चला रहा है. यह गिरोह इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है और अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगता है. जो लोग इसका विरोध करते हैं, यह गिरोह उनके साथ मारपीट करता है. हुसैन का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने इन असामाजिक तत्वों द्वारा खोले गये कॉल सेंटर का विरोध किया था. इसके बाद कुछ बदमाशों ने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की और आलमारी से नकदी भी लूट ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है