23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्ला को ‘बांग्लादेशी भाषा‘ बताना अपमान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा बांग्ला को 'बांग्लादेशी भाषा' कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे भाषा और सांस्कृतिक पहचान का अपमान बताया.

कोलकाता/चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा बांग्ला को ”बांग्लादेशी भाषा” कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे भाषा और सांस्कृतिक पहचान का अपमान बताया. उन्होंने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख का समर्थन किया. स्टालिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली पुलिस, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, ने बांग्ला को ”बांग्लादेशी भाषा” बताया है. यह उस भाषा का सीधा अपमान है, जिसमें हमारा राष्ट्रगान लिखा गया है.” उन्होंने कहा कि यह कोई अनजानी चूक नहीं, बल्कि एक संकीर्ण मानसिकता की उपज है, जो देश की भाषाई विविधता को कमजोर करती है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लिखा, “ गैर-हिंदी भाषाओं पर हो रहे इस हमले के खिलाफ ममता दीदी बंगाल की भाषा और लोगों की ढाल बनकर खड़ी हैं. वह इस अपमानजनक रवैये को बिना जवाब दिये नहीं जाने देंगी.” इससे पहले तीन अगस्त को ममता बनर्जी ने एक कथित पत्र का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel