24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीरामपुर स्टेशन पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान सैकड़ों अवैध दुकानें ध्वस्त

हावड़ा मंडल के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

रातों-रात चलाये गये बेदखली अभियान में 104 से अधिक अवैध दुकानों को हटाया गया

संवाददाता, कोलकाता.

हावड़ा मंडल के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. उक्त कार्रवाई में श्रीरामपुर स्टेशन पर बने 110 अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही 100 से अधिक फेरीवालों को भी हटा दिया गया. कार्रवाई शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में हुई. शनिवार को पूरे दिन स्टेशन परिसर में हलचल की स्थिति रही.

यह अभियान श्रीरामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और रेल लाइन के आसपास इलाकों में चलाया गया. कार्रवाई के बाद उक्त दुकानों के मालिकों के साथ वहा काम करने वाले सौ से अधिक फेरीवालों को अपनी आजीविका से हाथ धोना पड़ा. स्टेशन परिसर से फेरीवालों को हटाने का काम आधी रात के बाद शुरू हुआ. भारी बारिश के बीच सैकड़ों आरपीएफ जवान स्टेशन पर पहुंचे.

रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में हॉकर्स अपनी दुकानों के सामने पहुंच गये. शुरू में फेरी वालों ने कुछ विरोध किया. हालांकि भारी संख्या में आरपीएफ और पुलिस बल की तैनाती के बाद अवैध हॉकरों को पीछे हटना पड़ा. फेरीवालों ने दुकान से सामान बाहर निकाला और अपने साथ ले गये.

अभियान के बाद कई दुकानदारों को फूट-फूट कर रोते देखा गया. स्टेशन पर चाय की दुकान चलाने वाले राम साव ने बताया कि वह पिछले 30 साल से स्टेशन पर दुकान चला रहा है. यहीं से उसका परिवार चलता था. लेकिन अब वह सड़क पर आ गये हैं. राजा दास ने कहा इस उम्र में उसे कहां काम मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel