24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को डेंगू को लेकर किया सचेत

गुरुवार को राज्य सचिवालय में डीएम के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने डेंगू को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में डेंगू फैलने की आशंका अधिक है, वहां जल्द से जल्द अभियान चलाने होंगे. मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को और अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.

कोलकाता.

राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. राज्य के अधिकांश इलाकों में सड़कें जलमग्न हैं. कोलकाता और उपनगरों में पानी जमा होने से जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त है. ऐसे में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं. गुरुवार को राज्य सचिवालय में डीएम के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने डेंगू को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में डेंगू फैलने की आशंका अधिक है, वहां जल्द से जल्द अभियान चलाने होंगे. मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को और अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने उन सभी इलाकों में ज़रूरी कदम उठाने का आदेश दिया, जहां डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. इसके साथ ही सीएम ने बाकी जगहों पर भी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

प्रवासी श्रमिकों के लिए जिले में रोजगार के अवसर प्रदान करने का दिया निर्देश : जिलाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनके जिले के प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके जिले में रोजगार मिलने से वह अन्य राज्यों में नहीं जायेंगे. सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित और शीघ्र घर वापसी के लिए सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाये जायें.

साथ ही राज्य में लौटने वाले श्रमिकों के पुनर्वास और रोजगार के लिए श्रम विभाग को एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया. सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस को हेल्पलाइन के माध्यम से श्रमिकों से संपर्क बनाये रखने और प्रवासी श्रमिक कल्याण बोर्ड को समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा सभी प्रवासी श्रमिकों का एक विस्तृत डाटाबेस तैयार करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel