कोलकाता.
पश्चिम विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है. माना जा रहा है कि नौ महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है और इसे लेकर बंगाल की सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों ने अभी से ही सभा का आयोजन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल में बदलाव का आह्वान किया है. इसी बीच, पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सभा के लिए राज्य में आ सकते हैं. खबर है कि वह 24 जुलाई को जंगलमहल में भाजपा की एक सभा को संबोधित कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार में जुट गयी है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्गापुर से चुनावी शंखनाद कर दिया है. जब तृणमूल बंगाली अस्मिता को हथियार बनाकर सड़क पर उतरी, तो मोदी ने दुर्गापुर की सभा से पलटवार किया कि बंगाल के अस्मिता की रक्षा भाजपा करती है. पीएम मोदी की सभा के एक हफ़्ते के भीतर योगी आदित्यनाथ अब बंगाल में कदम रख सकते हैं. वह जंगलमहल में एक सभा करने के साथ ही जनसंपर्क कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि भाजपा योगी को बंगाल में प्रचार के लिए लाकर हिंदू वोटों को एकजुट करने की कोशिश कर सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है