कोलकाता. सेकेंड हुगली ब्रिज पर एक प्राइवेट कार में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी की स्थिति हो गयी. आग शुक्रवार शाम करीब 7.10 बजे लगी थी. आग लगने का चालक को जैसे ही आभास हुआ, कार से बाहर आ गया. इस बीच आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में पूरी कार जल गयी. अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देने पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. इस अग्निकांड में कार पूरी तरह जल गयी. सूत्रों के अनुसार, कार हावड़ा से कोलकाता की तरफ जा रही थी. सेकेंड हुगली ब्रिज के टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही इसकी इंजन में सबसे पहले आग लग गयी. चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि, शुरुआती जांच में, दमकल विभाग ने अनुमान लगाया है कि आग इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इसके कारण ब्रिज पर यातायात सेवा बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है