एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत हवाखाना इलाके में शहीद दिवस पर धर्मतला में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जेबीपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि दो घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल और एक को कोलकाता मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में रेफर होनेवाले घायल का नाम शेख मोल्ला (32) है. सिर पर चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, हुगली के खानाकुल के बालीपुर इलाके से 30-35 तृणमूल कार्यकर्ताओं को लेकर एक सवारी गाड़ी धर्मतला के लिए रवाना हुई थी. गाड़ी की छत पर भी लोग बैठे हुए थे. जेबीपुर के हवाखाना के पास इनकी गाड़ी एक बस से सीधे जाकर टकरा गयी. छत पर बैठे सभी लोग नीचे गिर गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि गाड़ी की गति तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने खड़ी एक बस को पीछे से धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है