हुगली.
बंगाल के बाहर भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पूरे राज्य में विरोध आंदोलन छेड़ेगी. इसी कड़ी में 27 जुलाई से चुंचुड़ा में आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. यह जानकारी चुंचुड़ा के विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष असित मजूमदार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. यह प्रेस वार्ता तृणमूल के चुंचुड़ा स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी थी. असित मजूमदार ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के धर्मतला में आयोजित शहीद दिवस समारोह के मंच से इस आंदोलन को पूरे राज्य में तीव्र करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसी के आलोक में चुंचुड़ा में भी रैली, नुक्कड़ सभा और जन-जागरण अभियान की तैयारी की जा रही है. असित मजूमदार ने कहा कि हम बांग्ला भाषियों की अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट हैं. तृणमूल कांग्रेस किसी भी प्रकार के भाषायी भेदभाव को स्वीकार नहीं करेगी. इस आंदोलन के तहत तृणमूल कांग्रेस चुंचुड़ा विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं करेगी और केंद्र सरकार की भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएगी. असित मजूमदार ने अंत में कहा कि आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण होगा, लेकिन अगर बंगाल की अस्मिता पर हमला होता रहा, तो इसका करारा जवाब भी दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है