कोलकाता.
कसबा स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद छात्र यूनियन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं और यूनियन रूम में होने वाली गतिविधियों पर सवाल उठने लगे हैं. विवादित कुछ घटनाओं को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो व तस्वीरें पोस्ट भी किये गये हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पोस्ट (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि काकद्वीप के सुंदरवन कॉलेज के यूनियन रूम में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हुआ. विवाहित युवक अशोक गायेन काकद्वीप का रहने वाला है. हालांकि वह इस कॉलेज का छात्र नहीं है. दुल्हन इसी कॉलेज की छात्रा है.गायेन ने कॉलेज के अंदर शादी करने से इनकार किया है. उसका कहना है कि युवती से बाहर शादी करने के बाद, वह कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के अनुरोध पर वहां गया था. मोबाइल पर कुछ तस्वीरें लेने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ वहां से चला गया था.
तृणमूल छात्र परिषद के नेता सौम्यदीप गायेन ने कहा कि घटना को लेकर बेवजह और झूठा प्रचार किया जा रहा है. वहीं, एबीवीपी नेता निपुण दास ने घटना को लेकर तृणमूल छात्र परिषद की आलोचना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है