प्रतिनिधि, हुगली.
पांडुआ के राधारानी उच्च विद्यालय ने 10 से 14 वर्ष की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुफ्त टीका देने की पहल की है. इस घातक बीमारी से बचाने के लिए स्कूल की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए छात्राओं का रक्त परीक्षण भी किया जायेगा. पांडुआ राधारानी गार्ल्स हाइस्कूल के मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष असित चटर्जी और टीचर इंचार्ज देवलीना दास उपस्थित थी. यह टीका एक निजी संस्था की मदद से दिया जायेगा, जिसकी बाजार कीमत करीब 2600 रुपये है. लेकिन छात्राओं को यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगा. टीका देने से पहले स्कूल में एक चर्चा सभा आयोजित की गयी, जिसमें डॉक्टरों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी थी.
स्कूल की प्रभारी शिक्षिका देबलीना दास ने कहा कि यह पहल छात्राओं के सुरक्षित भविष्य के लिए की गई है. स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष असित चटर्जी का कहना है कि अभिभावकों की सहमति 25 जुलाई तक मिलने के बाद टीकाकरण शुरू होगा. चिकित्सक डॉ प्रकाश कुमार गिरि ने बताया कि यह एकमात्र कैंसर है, जिसे टीके के जरिये रोका जा सकता है. यह टीका 2006 से दुनिया के कई देशों में दिया जा रहा है.
डॉक्टरों के अनुसार, यदि किसी छात्रा को एचआइवी, तेज बुखार या रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है, तो उसे यह टीका नहीं दिया जाएगा. दमा या सामान्य दवाएं चलने की स्थिति में टीका दिया जा सकता है. एक छात्रा को एक एमएल टीका दिया जायेगा और पहली खुराक के छह महीने बाद दूसरी खुराक दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है