कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने वेस्ट बंगाल मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से फर्जी और जाली पत्र बना कर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अजहर सिद्दिकी है. पुलिस ने उसे कोलकाता के तिलजला इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वेस्ट बंगाल मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की मुहर सहित अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं. जानकारी के अनुसार, वेस्ट बंगाल मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि एक युवक फर्जी और जाली पत्र बनाकर पट्टाधारकों से बतौर जुर्माना 3.01 करोड़ रुपये देने के लिए कहा था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है