सावन के अंतिम सोमवार को हुई दुखद घटना
संवाददाता, डायमंड हार्बर.
सावन के अंतिम सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए एक महिला भोर में अपने दो बच्चों के साथ बजबज के चित्रीगंज कालीबाड़ी के लिए गयी थी. बजबज में गंगा स्नान के बाद पूजा करने की योजना थी, लेकिन एक बच्चा मां की आंखों के सामने गंगा नदी में डूब गया. कुछ देर बाद उसके बेटे का शव बरामद हुआ.
घटना का विवरण: जानकारी के मुताबिक महिला तारातला की रहने वाली है और वह दो बच्चों की मां है. वह सोमवार को अपने दोनों बच्चों को लेकर चित्रीगंज कालीबाड़ी, बजबज में पूजा करने गयी थी. उसका छोटा बेटा शुभम साव को तैरना नहीं आता था. सुबह लगभग नौ बजे स्नान करने के दौरान वह डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 45 मिनट तक तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला. बाद में उसका शव मिला. उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से पूरे इलाके में शोक छा गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि उन्हें याद नहीं कि पहले कभी ऐसी कोई घटना हुई हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है