हावड़ा. मुर्शिदाबाद और भांगड़ में हिंसा की घटना को देखते हुए हावड़ा सिटी पुलिस पहले से ही सतर्क हो गयी है. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके मद्देनजर बांकड़ा, शिवपुर, टिकियापाड़ा, पिलखाना सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निगरानी बढ़ाते हुए रूट मार्च शुरू कर दिया है. कॉम्बैट फोर्स, रैफ और सीआइएफ जवान उक्त इलाकों में गश्त लगा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रूट मार्च के अलावा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है. संवेदनशील इलाकों में खुफिया विभाग के जवान विशेष निगरानी रखे हुए हैं. विशेषकर, डोमजूर, शिवपुर, सांकराइल, बी गार्डेन, हावड़ा और गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले संवेदनशील इलाकों में खुफिया विभाग की पैनी नजर है. इन इलाकों में किसी तरह की अफवाह नहीं फैले, इस पर पुलिस का विशेष ध्यान है. पुलिस ने लोगों को आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है