कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है. आगामी 27 जून को यहां पहली बार रथयात्रा उत्सव का आयोजन होना है. हजारों की संख्या में पर्यटक दीघा आयेंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बीच दीघा के होटल मालिकों ने कमरे का किराया तीन से चार गुणा अधिक बढ़ा दिया है. होटल मालिकों के इस फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जतायी है. इसे लेकर गुरुवार शाम को सीएम ने एक बैठक की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि होटल मालिक इस तरह से किराया नहीं बढ़ा सकते. इसे एक सिस्टम के तहत लाना होगा. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर पर्यटन विभाग को पुलिस के साथ बैठक करने को कहा. सीएम ने यह भी कहा कि रथ यात्रा के दौरान दीघा गामी बस के किराये में बढ़ोतरी न हो.
इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, पूर्व मेदिनीपुर जिले के डीएम, एसपी के अलावा जगन्नाथ धाम ट्रस्ट के अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है