23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जायेंगी मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के विभिन्न राज्यों में बांग्लाभाषी श्रमिकों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ भाषा आंदोलन चला रही हैं.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के विभिन्न राज्यों में बांग्लाभाषी श्रमिकों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ भाषा आंदोलन चला रही हैं. बोलपुर और झाड़ग्राम के बाद अब मुख्यमंत्री अगले सप्ताह उत्तर बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर जा सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, सीएम 17 से 21 अगस्त के बीच उत्तर बंगाल का दौरा कर सकती हैं. इस दौरान वह सिलीगुड़ी में प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न के विरोध में एक रैली भी निकालेंगी. चूंकि उत्तर बंगाल के कई प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं और उनके साथ उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मौजूदा खराब हालात में सुधार होने पर ही यह दौरा संभव हो पायेगा. बताया गया है कि उत्तर बंगाल दौरे के दौरान वह कूचबिहार भी जा सकती हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अगले सप्ताह मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी.

इस दौरान वह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी. घाटाल दौरे के बाद मुख्यमंत्री झाड़ग्राम जायेंगी. सीएम हर साल नौ अगस्त को झाड़ग्राम में आदिवासी दिवस के अवसर पर उपस्थित रहती हैं. हालांकि इस बार वह सात अगस्त को आदिवासी दिवस का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट आयेंगी. बताया जा रहा है कि वह झाड़ग्राम में भी भाषा आंदोलन में हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel